सीएम भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर सांसद सोनी बोले- एक तरफ आप केंद्र पर आरोप लगाते हैं, दूसरी तरफ करते हैं डिमांड

सीएम भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर सांसद सोनी बोले- एक तरफ आप केंद्र पर आरोप लगाते हैं, दूसरी तरफ करते हैं डिमांड

  •  
  • Publish Date - April 23, 2021 / 11:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुरः कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने उद्योगों को ऑक्सीजन देने की पैरवी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ में इस्पात उद्योगों की अधिकता को देखते हुए औद्योगिक ऑक्सीजन के उत्पादन और उसके उपयोग की अनुमति दी जाए, जिससे अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव न पड़े। सीएम भूपेश बघेल प्रस्ताव को लेकर सांसद सुनील सोनी का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: गैलेक्सी हॉस्पिटल में 5 मरीजों की मौत मामले की जांच करेगी 4 सदस्यीय टीम, उधर विरोध में धरने पर बैठे 3 विधायक

सांसद सोनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार वैक्सीन की व्यवस्था करें। दूसरी ओर प्रदेश सरकार कहती है हम मुफ्त में प्रदेश की जनता को वैक्सीन लगाएंगे। एक तरफ आप आरोप लगाते हैं, दूसरी तरफ डिमांड रखते हैं। हम सुझाव देते हैं, तो कहते है कि आरोप लगा रहे हैं। इन दिनों पूरे देश मे ऑक्सीजन की भारी डिमांड है। यह भी सही है कि फैक्ट्रियों को भी ऑक्सीजन की जरूरत है। हमने भी केंद्र से आग्रह किया है कि उद्योगों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाए।

Read More: राहतभरी खबरः रेमडेसिविर इंजेक्शन के 15 हजार वायल पहुंचे, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी जानकारी

इससे पहले सीएम बघेल ने पीएम मोदी से चर्चा के दौरान कहा है कि जिस तरह से ऑक्सीजन उत्पादक राज्य अपनी जरूरत के बाद का अतिरिक्त आक्सीजन प्राथमिकता से दूसरे राज्यों को उपलब्ध करा रहे हैं। वैसे ही रेडमेसिविर और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों के उत्पादक राज्य प्राथमिकता से इन्हें दूसरे राज्यों को भी उपलब्ध कराएं। इसके लिए भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया जाना चाहिए।

Read More: एक और पाॅपुलर एक्टर ने दुनिया को कह दिया अलविदा, बाॅलीवुड सहित इन भाषाओं की फिल्मों में कर चुके थे काम