अंबिकापुर: बेटे आशीष भगत पर पहाड़ी कोरवाओं की 25 एकड़ जमीन खरीदने के आरोप पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। संविधान में ये स्वतंत्रता है कि कोई कहीं भी जमीन खरीद सकता है। जो लोग मुझसे चुनाव हार चुके हैं, वो अब आरोप लगा रहे हैं। ये उनकी व्यक्तिगत कुंठा है, जो पूछना होगा वो संबंधित विभाग पूछेगा।
गौरतलब है कि खाद्य मंत्री और सीतापुर से विधायक अमरजीत भगत के पुत्र आशीष भगत पर आरोप है कि उन्होंने आदिवासी कोरवाओं की 25 एकड़ जमीन फर्जी तरीके से खरीदी है। मामले में पीड़ित के परिजनों ने जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Read More: 8 हजार रुपए सस्ता बिक रहा है सोना, आज हुआ कीमतों में बदलाव, जानिए आज का भाव