रायपुर: ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी ट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की गोधन न्याय योजना की तरीफ करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ सीखने की नसीहत दी है। प्रियंका गांधी के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है।
प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि आप छत्तीसगढ़ में आकर जरा देख तो लें, सरकार पंगु बनी हुई है। आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना का क्या हाल है? आदिवासियों की हत्याएं हो रही है और उनकी बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है।
इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदी रही है, गोबर से जैविक खाद, बनाया जा रहा है। स्वसहायता समूह आत्मनिर्भर हो रहे हैं, मगर UP सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
Read More: संभलकर खाना ये नॉनवेज ! बुजुर्ग के प्रायवेट पार्ट में सालों से पल रहा था 59 फीट का कीड़ा
यूपी की गौशालाओं में ऐसे वीभत्स दृश्य अब आम हैं जो हमें झकझोरते हैं।
अब इसकी तुलना कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना से करिए
पंचायत में गौठान की स्थापना
गौठान में 2 रु kg में गोबर खरीद
इससे जैविक खाद, दियों का निर्माण
खाद की 10 रु किलो में सरकारी खरीद https://t.co/bsfAAI8pUl— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 26, 2021