भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस विधानसभा में शुद्धीकरण अभियान चला रही है। इसे लेकर अब राजनीति गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट सामने आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।
Read More News: 62,538 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार
दिग्गी को जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र ने अपने हर वचन को निभाया है चाहे 370 मुद्दा हो राममंदिर बनाने का मुद्दा हो या फिर तीन तलाक की बात हो। आगे भी केंद्र सरकार अपने सभी वचनों को निभाएगी।
Read More News: निगम मंडलों की दूसरी सूची में 100 से ज्यादा नेताओं के नाम, शनिवार को बैठक के बाद कभी भी जारी हो सकती है सूची
इसके अलावा राज्य की शिवराज सरकार ने भी अपने सभी वादों को निभाया है। बासमती चावल की जीआई टैगिंग को लेकर छिड़े विवाद पर भी गृह मंत्री ने बयान दिया। वहीं कांग्रेस के विधानसभा सीटों की शुद्धि करने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को आत्मशुद्धि करना चाहिए। वहीं लॉकडाउन को लेकर गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार अब सिर्फ़ एक दिन रविवार को लाकडाउन रहेगा।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वेबीनार को लेकर कहा कि हम सेमिनार की जगह वेबीनार कर रहे हैं। इस कोरोना महामारी में भी हमारी सरकार विकास के बारे में सोच रही है। खरगोन के मामले पर कहा कि प्रथम दृष्टि में पाए गए दोषियों को हटा दिया गया है।
Read More News: शिक्षा नीति 21वीं सदी के नए भारत की फाउंडेशन तैयार करने वाली- प्रधानमंत्री मोदी