कांग्रेस के आरोपों पर सीएम की दो टूक, चुनाव आयोजित कराना हमारा काम नहीं

कांग्रेस के आरोपों पर सीएम की दो टूक, चुनाव आयोजित कराना हमारा काम नहीं

  •  
  • Publish Date - August 16, 2020 / 07:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव की तारीखों को लेकर रस्साकसी जारी है। कांग्रेस इसको लेकर बीजेपी सरकार पर जान बूझकर चुनाव टालने का आरोप लगा रही है। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें- संदिग्ध अवस्था में मिला नर हाथी का शव, जून माह में इसी इलाके में मि…

उपचुनाव में देरी के कांग्रेस के आरोप पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी चुनाव नहीं कराती है। इलेक्शन कमीशन तय करता है कि चुनाव कब कराए जाएं।

ये भी पढ़ें- रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन, किराना समेत अधिकतर दुकानें रहेंगी बंद

जब भी उपचुनावों की तारीखों का ऐलान होता है, हम तैयार हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि चुनाव जब भी हों बीजेपी जीत हासिल करेगी ।