पुराना PHQ इलाका कंटेनमेंट जोन में शामिल, गुप्तवार्ता बिल्डिंग में पदस्थ कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन ने लिया फैसला

पुराना PHQ इलाका कंटेनमेंट जोन में शामिल, गुप्तवार्ता बिल्डिंग में पदस्थ कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - July 1, 2020 / 05:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुराने स्थित गुप्तवार्ता बिल्डिंग में पदस्थ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पदस्थ सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच होगी और गोपनीय शाखा होने की वजह से लिमिटेड स्टाफ ही काम करेंगे।

Read More: अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर युवती से हजारों रुपए ऐंठने वाले के खिलाफ मामला दर्ज, दी थी परिवार सहित जान से मारने की धमकी

बता दें कि आज राजधानी रायपुर में कुल 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राजधानी रायपुर में मिले कोरोना मरीजों में 5 लोग विदेश से रायपुर लौटे हैं और दो लोग दूसरे राज्य से आए हैं। संक्रमितों में ट्रैफिक पुलिस, पुलिसकर्मी, 3 स्वास्थ्यकर्मी और 2 गर्भवती महिला भी शामिल हैं।

Read More: शिवराज कैबिनेट में इन नेताओं की जगह लगभग तय, 5 सीनियर विधायकों और पूर्व मंत्रियों का कट सकता है पत्ता