गुरूचरण होरा के घर से कई बैग और सूटकेस लेकर निकले अफसर, 4 दिन से चल रही कार्रवाई खत्म

गुरूचरण होरा के घर से कई बैग और सूटकेस लेकर निकले अफसर, 4 दिन से चल रही कार्रवाई खत्म

  •  
  • Publish Date - March 1, 2020 / 06:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कारोबारी गुरुचरण होरा के घर आयकर विभाग की कार्रवाई खत्म हो गई है। पिछले चार दिन से लगातार कार्रवाई जारी थी। शनिवार को होरा के घर नोट गिनने की मशीन लाई गई थी।

पढ़ें- इनकम टैक्स छापा: रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड के घर कार्रवाई पूरी, मं…

पढ़ें- अनवर ढेबर के घर से 12 और मीनाक्षी सेलून से 20 बैग लेकर आधी रात को न…

अधिकारी होरा के घर से बड़ी संख्या में बैग और सूटकेस लेकर निकले। अधिकारियों ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार किया है। इससे पहले भी शनिवार को अधिकारी दो बैग लेकर निकले थे।

पढ़ें- बारिश के कारण वापस रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल, सोनिया गांधी से मिल.

मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, मीनाक्षी सेलून और कमलेश जैन के घर भी आयकर की कार्रवाई खत्म हो चुकी है। अफसरों तीनों के घर से दस्तावेजों को बैग में लेकर निकल चुके हैं। कुछ जगहों में कार्रवाई अब भी जारी है।