तबादले के बाद ज्वाइनिंग नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को एकतरफा कार्यमुक्त किया, 14 के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

तबादले के बाद ज्वाइनिंग नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को एकतरफा कार्यमुक्त किया, 14 के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - October 11, 2019 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। राज्य शासन ने तबादले के बाद नई जगह ज्वाइन नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया है। वहीं 14 अक्टूबर के बाद बड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। शासन के इस एक्शन से कर्मचारियों में खलबली मच गई है।

पढ़ें- गृह मंत्री ने कवासी लखमा का किया बचाव, जीरम मामले की जांच में सब सा…

गौरतलब है प्रदेश के कई विभागों में अधिकारी-कर्मचारियों के थोक में तबादले किए गए हैं। कई कर्मचारी और अफसर तबादले के बाद नई ज्वाइनिंग की आखिरी तारीख निकलने के बावजूद नई पदस्थापना में ज्वाइनिंग नहीं ली है।

पढ़ें- कूरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय इस प्रकार लगा रहे ​थे कंपनी और ग्राहकों…

शासन ने ऐसे अफसर और कर्मचारियों को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया है। वहीं 14 अक्टूबर के बाद बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

पढ़ें- शिक्षा विभाग का बड़ा प्रयोग, एप के जरिए होगी पहली-दूसरी कक्षा की पर.

बघेल का बड़ा आदेश, कर्मचारियों के लिए कही ये बड़ी बात