फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर करते थे आपत्तिजनक पोस्ट, बाप-बेटे गिरफ्तार

फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर करते थे आपत्तिजनक पोस्ट, बाप-बेटे गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 15, 2019 / 03:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

सूरजपुर, छत्तीसगढ़। फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर कई लोगों को बदनाम करने का प्रयास करने वाले बाप-बेटे को आज विश्रामपुर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें- डेंटिस्ट ने दो सगी बहनों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, कहा- रेप के मामले …

दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके का है जहां विकास सिंह नामक युवक ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी की फेसबुक पर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर कोई अश्लील फोटो डाल रहा है और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहा है, जिसके बाद विश्रामपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर साइबर सेल की सहायता ली गई, जिसमें संबंधित अकाउंट का आईटी नंबर पीयूष वर्मा के नाम से दर्ज मिला।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया की BCCI …

पीयूष वर्मा को लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने पिता के मोबाइल से यह फर्जी आईडी उपयोग किया करता था, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके पिता रवि वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें- नागपुर में चुनावी सभा को सीएम ने किया संबोधित, कहा कौन है पुलवामा ह…

पीयूष वर्मा ने कई अन्य लोगों के नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी, दोनों आरोपियों पर धारा 294, 50 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, हम आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी पीयूष वर्मा दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र रह चुका है वही उसके पिता रवि वर्मा एसईसीएल मैं नौकरी करते हैं, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पढ़ें- चित्रकोट उपचुनाव : कांग्रेस के पास विधायक हैं..सांसद है..पीसीसी चीफ…

मरीज के हाथ में लिख दिया इंजेक्शन का नाम

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/69wvtdnAzKE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>