राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर हुआ इजाफा, 3 नए मामले सामने आए, आज अब तक 12 मरीज मिले

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर हुआ इजाफा, 3 नए मामले सामने आए, आज अब तक 12 मरीज मिले

  •  
  • Publish Date - July 6, 2020 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुर। सोमवार को राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। सुबह 9 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं 3 और संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

ये भी पढ़ें-यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा का जायजा लेने अमरनाथ गुफा और बालटा…

आज मिलने वाले मरीजों की संख्या अब बढ़कर 12 हो गई है।  आज मिलने वाले मरीजों में पुलिस आरक्षक, सफाई कर्मी, रियल स्टेट एजेंट, डॉक्टर, छात्र और पूर्व संक्रमित पुलिस कर्मी के परिजन हैं।

ये भी पढ़ें- बदमाशों ने भाजपा सांसद प्रतिनिधि को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, प्…

इससे पहले राजधानी में कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं, इन संक्रमितों में 2 आरक्षक और 1 सफाई कर्मचारी संक्रमित हुआ है। वहीं एक आरक्षक की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली है। लाभांडी स्वास्थ्य केंद्र के 2 हेल्थ वर्कर भी संक्रमित मिले हैं। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में गाया जाएगा राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ , शिक्षा विभाग ने जारी किए न…

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3216 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 624 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2578 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।