प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार 694, रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार 694, रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार

  •  
  • Publish Date - June 20, 2020 / 03:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 हजार 694 हो गया है। प्रदेश में अब तक 8 हजार 723 से ज्यादा मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं, वहीं प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 496 हो गया है।

ये भी पढ़ें- राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 18, एक दिन में 103 डिस्चार्ज

प्रदेश में मरीजों की रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है ।

ये भी पढ़ें- देश में 4 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार, देखें

इंदौर में 42 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 927 पहुंच गई है।

पढ़ें- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर समेत कई योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ दिलाने सीएम करेंगे बैठक, देखें …

वहीं राहत की बात है कि अब तक 3168 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 4 और लोगों ने दम तोड़ा है। जिले में अब तक 193 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 4288 पहुंच गई है।

पढ़ें- अपहरित कथावाचक को पुलिस ने कराया मुक्त, आरोपियों ने मांगी थी 30 लाख

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 694 हो गई। वहीं अ​ब तक 8 हजार 748 मरीज ठीक हो चुके हैं।