मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 560, उज्जैन बना नया हॉटस्पॉट

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 560, उज्जैन बना नया हॉटस्पॉट

  •  
  • Publish Date - April 30, 2020 / 02:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 173 नए मरीज सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 2 हजार 560 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं।  इंदौर में ही 24 घंटे में 104 और भोपाल में 25 नए मरीज सामने आए हैं। इंदौर में अब तक 1476 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 65 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भोपाल में अब तक 483 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें – व्‍हाइट हाउस ने पीएम मोदी को किया अनफॉलो, सीएम बघेल बोले- यह पूरे भारत का

वहीं प्रदेश में 1 दिन में 10 लोगों की मौत के साथ कुल 130 लोगों ने अब तक कोरोना वायरस से जान गंवाई है, 461 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें – प्रदेश कांग्रेस के 3 राज्यसभा सांसदों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मजदूरों को वापस

इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 127 कोरोना मरीज अब तक सामने आए हैं। वहीं खरगोन में संख्या 70 पहुंच गई है। अभी तक ग्रीन जोन मे चल रहे कटनी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। कटनी जिला अस्पताल में इलाज कराने आई एक 40 वर्षीय की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई है।