छत्तीसगढ़ में 200 के पास पहुंचा ब्लैक के मरीजों का आंकड़ा, तेजी से बढ़ रही संख्या

छत्तीसगढ़ में 200 के पास पहुंचा ब्लैक के मरीजों का आंकड़ा, तेजी से बढ़ रही संख्या

  •  
  • Publish Date - June 1, 2021 / 06:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस के कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें दोबारा कोरोना सहित अन्य गंभीर बीमारियां हैं। इसके कारण से उनका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है।

Read More: कल से शुरू होगा बसों का संचालन, संभागायुक्त के निर्देश पर BCLL ने लिया फैसला

रायपुर एम्स में ही ऐसे मरीजों की संख्या 22 है, जिन्हें कोरोना है। रायपुर एम्स हर रोज ऐसे मरीजों के सैंपल लेता है, जिनकी रिपोर्ट शाम को आती है। जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आती है उनका ऑपरेशन होता है और जिनकी पॉजिटिव आती है, उनका ऑपरेशन पेंडिंग हो जाता है।

Read More: फार्म के चिकन की वजह से फैल रहा ‘ब्लैक फंगस’? जानिए क्या है वायरल दावे की हकीकत

हालांकि एम्स प्रबंधन के मुताबिक ऐसे मरीजों में ब्लैक फंगस गंभीर हो जाता है तो उनका इमरजेंसी में ऑपरेशन करते हैं। इधर रायपुर के मेकाहारा में भी ब्लैक फंगस के मरीजों में डायबटिज की शिकायत है। ऐसे में डॉक्टर इनके डायबिटीज कंट्रोल होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब ब्लैक फंगस में मरीजों की संख्या लगभग 200 के पास पहुंच गई है।

Read More: इस फेमस एक्ट्रेस ने खोले TV shows के कई राज, शो बेचने के लिए जबरन जोड़े जाते हैं ‘बोल्ड सीन’, पर मुझे नहीं पसंद