भिलाई: बीएसपी में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने हल्ला बोला। सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोलते हुए बीएसपी का घेराव किया।
इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दो जगह बैरिकेट लगा रखे थे, लेकिन प्रदर्शनकारी पहला बैरिकेट तोड़ने में कामयाब हो गए। जैसे ही वे दूसरे बैरिकेट के पास पहुंचे तो प्रशासन ने पानी के बौछार कर उन्हें रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Read More: 10वीं कक्षा के छात्र ने किया चैलेंज, तो राहुल गांधी ने 9 सेकंड में लगाए 13 पुशअप्स
इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने बताया कि बीएसपी में स्थानीय युवाओं को रोजगार का मौका नहीं मिल पा रहा है, जबकि बीएसपी को नियमतः स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देनी चहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य में हमारी सरकार है, लेकिन बीएसपी राज्य सरकार के अधीन नहीं है।
Read More: स्नातक पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 31 मार्च तक करें आवेदन
केंद्र सरकार द्वारा संचालित सेल की संस्था “भिलाई स्टील प्लांट” में स्थानीय युवाओं को रोजगार व नौकरी मुहैया कराने के लिए युवा कांग्रेस का हल्ला बोल… pic.twitter.com/VXUUBOWRmL
— Purnchandra Padhi/Coco (@Cocopadhi) February 28, 2021