शुजालपुर। जिले के शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन प्रवेश के कारण बार-बार काउंसलिंग हो रही है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को बार-बार कॉलेज जाना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- बेकाबू वाहन ने 11 वीं बटालियन के जवान को रौंदा, एक घायल का गंभीर स…
इसी से नाराज होकर छात्र संगठन के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारी प्राचार्य को ज्ञापन देना चाहते थे, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी कॉलेज के गेट पर तालाबंदी करना चाहते थे। तालाबंदी के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने गेट पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की। जिससे नाराज होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राएं भी गेट पर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों दलों के छात्र आमने-सामने हो गए।
ये भी पढ़ें- मां को कुल्हाड़ी से काटा फिर मांस खाने की कर रहा था तैयारी, कलयुगी …
मामले को बढ़ता देख प्राचार्य ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। विवाद बढ़ता इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र नेताओं को कॉलेज से बाहर किया गया। दोनों दलों के पदाधिकारियों को पुलिस ने समझाइश दी, जिसके बाद ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन की मांग को लेकर ज्ञापन प्राचार्य कालेज प्राचार्य को सौंपा गया।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tgWPL8y7ZVk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>