अब हर दिन होगा टीकाकरण, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला

अब हर दिन होगा टीकाकरण, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - April 2, 2021 / 04:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब हर दिन कोरोना टीकाकरण का फैसला लिया है। पहले सप्ताह में तीन दिन ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा था, वहीं अब टीकाकरण में तेजी लाने के लिए हर दिन वैक्सीनेशन का आदेश जारी हुआ है।

Read More News: शराब, मौत और सवाल! आखिर कब रुकेंगी जहरीली शराब से मौतें?

स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार शासकीय अवकाश वाले दिन भी वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग का यह आदेश 30 अप्रैल तक रोजाना तय समय में होंगे।

Read More News: सीएम भूपेश बघेल के नाम से जाना जाएगा ये तालाब, ग्रामीणों और अधिकारियों ने सर्वसम्मति से

वहीं सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में प्रर्याप्त नर्स स्टाफ की उपस्थिति के आदेश दिए हैं। बता दें कि प्रदेश के निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण चल रहा है।

Read More News: VIP रोड के कई कैफे में पुलिस ने दी दबिश, देर रात खुले थे कैफे, मौके से हुक्का

टीकाकरण अभियान ने पकड़ी रफ्तार

राजधानी भोपाल में टीकाकरण अभियान के तीसरे में चरण के पहले दिन 23 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। उल्लेखनीय है कि देशभर में 1 अप्रैल से कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत हुई। तीसरे चरण में 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं तीसरे चरण में सभी राज्यों में टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है। राजधानी भोपाल में पहले ​दिन 23 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई। इनमें खुशीलाल अस्पताल में 616, एम्स में 555, न्यू मार्केट कैंप में 484, जेपी अस्पताल में 450, गैस राहत अस्पताल केंद्र पर 415 को वैक्सीन लगी।

Read More News: निबंध लिखकर बताना होगा आपने मास्क क्यों नहीं पहना, लोगों को सबक सिखाने पुलिस और प्रशासन की नई पहल