गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : गौरेला जनपद पंचायत CEO संजय शर्मा का अनोखा फरमान सामने आया है। दरअसल उन्होंने शिक्षकों की डयूटी खाद बांटने में लगा दी है। गौरेला ब्लॉक में पदस्थ 4 सहायक शिक्षकों को खाद बिक्री केन्द्रों में ड्यूटी करने को कहा गया है।
Read More: 27 से ज्यादा देशों में तबाही मचा रहा कोरोना का Lambda variant, जानिए क्या हैं इसके लक्षण?
शिक्षक तेजेश्वर सिंह को लालपुर, मोहन रजक को खोडरी, शिवपाल सिंह को धनौली और विवेक शर्मा को गौरेला में खाद बिक्री के काम में संलग्न करने का आदेश जारी किया। हालांकि पहले से ही शिक्षक पढ़ाने के काम के अलावा कोविड नियंत्रण केंद्र में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में टीचर्स ने अब खाद बिक्री के काम में लगाये जाने के आदेश के बाद मोर्चा खोल दिया है।