भोपाल: सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को संविदा कर्मचरियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियममित कर्मचारियों के बराबर मानदेय देने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों संविदा कर्मचारियों सहित महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ सुपरवाइजर्स को लाभी मिलेगा।
सरकार की ओर जारी आदेश के अनुसार अब महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर्स को 13948 की जगह 22700 वेतनमान का भुगतान किया जाएगा। सरकार ने इनकी सैलरी में 8472 रूपए की बढ़ोतरी की है। प्रदेश की 480 महिला सुपरवाइजर को सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार ने बीते दिनों सेवा मुक्त संविदा कर्मचारियों को वापस काम पर बुलाने का फैसला लिया था। सरकार के इस फैसले से लाखों संविदा कर्मचारियों को दोबारा रोजगाार का साधन मिला था। ज्ञात हो कि सेवा मुक्त किए जाने के बाद से लाखों संविदा कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे।