रायपुर शहर में रात 8 बजे तक खुलेंगे पेट्रोल पंप, प्रशासन ने लागू की नई व्यवस्था

रायपुर शहर में रात 8 बजे तक खुलेंगे पेट्रोल पंप, प्रशासन ने लागू की नई व्यवस्था

  •  
  • Publish Date - April 27, 2020 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर: लॉक डाउन के बीच रायपुरवासियों को प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। दरअसल प्रशासन ने शहर में पेट्रोल पंप खोलने को लेकर नई व्यवस्था लागू करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब शहर में पेट्रोल पंप सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे। प्रशासन ने यह व्यवस्था आज से ही लागू करने का निर्देश दिया है। बता दें कि इससे पहले पेट्रोल पंप सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही खुलते थे।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने कहा लॉकडाउन खत्म करने राज्यों को अनुमति दे केंद्र सरकार, अन्य राज्यों में फंसे मजदूर-छात्रों को लाने की तैयारी

वहीं दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने आज पीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान लॉकडाउन खत्म करने पर राज्यों को अनुमति मांगी है। सीएम ने कहा कि राज्यों की परिस्थिति के अनुसार लॉकडाउन खुलना चाहिए। सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव सभी राज्यों में अलग-अलग है।

Read More: सभी शासकीय कार्यालयों का किया जाएगा सेनेटाइजेशन, सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

सीएम ने कहा कि इसके साथ-साथ हमारे मजदूर जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं उनको लाने की अनुमति की बात चल रही है, ऐसे लोगों के नाम सूचीबद्ध किया जा रहा है। मजदूरों को अन्य राज्यों से वापस लाने की अनुमित केंद्र सरकार दे, जिससे उन्हे राहत मिल सके। सीएम ने कहा कि कोटा के बच्चों को हम ला रहे हैं, वहीं दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों को भी लाने की तैयारी की जा रही है।

Read More: सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री पासवान को लिखा पत्र, कहा- शक्कर विक्रय के लिए 50 हजार मीट्रिक टन का कोटा एकमुश्त जारी करने का किया आग्रह