अब टोटल लॉकडाउन में नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

अब टोटल लॉकडाउन में नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - July 12, 2020 / 05:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

जबलपुर। बीते दो रविवार को लॉक डाउन में शराब की दुकानें खुली थीं, लेकिन इस रविवार को आबकारी विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं। जबलपुर में आज शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी।

ये भी पढ़ें- अमित जोगी ने शेयर की अपनी और पत्नी ऋचा की कोरोना जांच रिपोर्ट, लोगो…

कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी के सहायक आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं। बता दें कि बीते दो रविवार को लॉक डाउन में भी शराब की दुकानें ओपन थीं।

ये भी पढ़ें- 3 दबंग युवतियों सहित 5 के खिलाफ FIR दर्ज, जोन आयुक्त पर किया था बाइ…

बता दें कि जबलपुर जिले में एक बार फिर फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 1 माह के बच्चे सहित तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। नए मरीजों में GCF फैक्ट्री का चार्जमैन और प्रवासी श्रमिक भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ​डॉ हर्षवर्धन, अनुपम खेर सहित तमाम हस्तियों ने की अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ

शनिवार को दिन भर में कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं। जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 542 हो गई है।