रायपुर: कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। दरअस लगातार स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद माना कोविड अस्पताल में मरीजों को एडमिट नहीं करने का फैसला लिया गया है। वहीं इसके साथ ही यहां तैनात डॉक्टरों सहित स्वास्थ्यकर्मियों को मेकाहारा में वापस बुलाया जा जाएगा। बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने माना में 100 बिस्तरों का कोविड 19 अस्पताल बनवाया था, फिलहाल यहां 30 कोरोना मरीजों का उपचार जारी है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 50 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 30 से अधिक अन्य विभाग के कर्मचारी कोरोना की जद में आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में अब तक 2018 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 703 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 1305 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।