रोजगार पंजीयन होने पर ही मिलेगी सरकारी नौकरी, मूल निवासियों का ही होगा रजिस्ट्रेशन

रोजगार पंजीयन होने पर ही मिलेगी सरकारी नौकरी, मूल निवासियों का ही होगा रजिस्ट्रेशन

  •  
  • Publish Date - November 29, 2019 / 02:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

भोपाल: सरकार ने जहां बीते दिनों सरकारी नौकरी के नियमों में बदलाव किया था, वहीं अब भर्ती नियमों में भी कुछ शर्तें लागू की गई है। दरअसल सरकारी भर्ती को सीएम कमलनाथ ने आदेश जारी किया है कि अब सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए रोजगार पंजीयन अनिवार्य होगा। वहीं, नई व्यवस्था के बाद रोजगार कार्यालयों में सिर्फ मध्यप्रदेश के मूल निवासियों का ही पंजीयन किया जाएगा।

Read More: शत्रु के टैंक पर अचूक वार करने वाले ‘स्पाइक एलआर’ का महू में सफल परीक्षण, फोर्थ जनरेशन की मिसाइल

मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने ऐसा फैसला सरकारी नौ​करियों में स्थानीय और मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को प्राथमिकता देने के लिए किया। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अब सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदकों का रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है।

Read More: शीतकालीन सत्र का आज पांचवा दिन, कई पत्रों को सदन के पटल पर रखेंगे सीएम भूपेश बघेल और मंत्री डहरिया

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश सरकार ने बीते दिनों सरकारी नौकरी के नियामों में भी बदलाव किया था। सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा था कि अब सरकारी नौकरी में नई भर्ती होने वाले कर्मचारियों को तीन साल क परिवीक्षा अवधि के बाद नियमित किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि परिवीक्षा अवधि के दौरान कर्मचारियों की सैलरी भी कम होगी।

Read More: देर रात महिला मित्र के साथ बियर पार्टी कर लौट रहे इंजीनियरिंग स्टूडेंट पर फायरिंग, फरार हुए हमलावर