अब निजी लैबों और अस्पतालों में भी करा सकेंगे कोरोना जांच, स्वास्थ्य विभाग विभाग ने छह निजी लैबों को दी अनुमति

अब निजी लैबों और अस्पतालों में भी करा सकेंगे कोरोना जांच, स्वास्थ्य विभाग विभाग ने छह निजी लैबों को दी अनुमति

  •  
  • Publish Date - August 28, 2020 / 06:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर: राज्य शासन द्वारा प्रदेश के कुछ निजी लैबों और अस्पतालों को भी कोविड-19 की पहचान के लिए कोरोना जांच की अनुमति दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर के छह निजी लैबों को कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर जांच की अनुमति दी गई है। इनमें कोर डायग्नोस्टिक लैब, डॉक्टर लाल पैथ लैब, एसआरएल लैब डायग्नोस्टिक, पाथ काइंड लैब, मेट्रोपोलिस हेल्थ केयर लैब और सब अर्बन लैब शामिल हैं।

Read More: 1 सितंबर से होने वाले हैं ये अहम बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

वहीं रायपुर के एनएच एमएमआई, नया रायपुर के बाल्को मेडिकल सेंटर और रायगढ़ के ओ.पी. जिंदल अस्पताल को ट्रू-नाट टेस्ट की अनुमति दी गई है। रायपुर के एनएच एमएमआई, रामकृष्ण केयर, मेडिशाइन, श्री नारायणा और वी-केयर अस्पताल, बिलासपुर के अपोलो अस्पताल तथा कोरबा के एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर को रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की अनुमति दी गई है। कोई भी व्यक्ति इन निजी लैबों एवं अस्पतालों में स्वयं के व्यय पर कोरोना जांच करा सकता है।

Read More: कांग्रेस के चीफ व्हिप के सुरेश का बड़ा बयान, कहा- शशि थरूर पॉलिटीशियन नहीं हैं,… वह पॉलिटिकली इम्‍मैच्‍योर हैं