भोपाल: सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देने वाला फैसला लिया है। अब प्रदेश के अस्पतालों में कैंसर और एड्स जैसे गंभीर बिमारी के मरिजों को मुफ्त इलाज मुहैया करवाने फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकार ने लावारिस मरीजों को आकस्मिक चिकित्सा और ओपीडी सेवाएं भी मुफ्त में देने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ सरकार ने आयुमान योजना के तहत प्रदेश के अस्पतालों में कैंसर और एड्स के मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया करवाने का फैसला लिया है। ऐसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज मध्यप्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों जे जुड़े अस्पतालों में कराया जाएगा।
Read More: आज होगा जशपुर महोत्सव 2019 का भव्य शुभारंभ, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल
लावारिस मरीजों को ओपीडी
सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि लावारिस मरिजों को आकसस्मिक उपचार और ओपीडी सुविधा भी मुहैया कराई जाए। बता दें सीएम कमलनाथ ने बीते दिनों सड़क हादसे में घायल मरीजों के उपचार का खर्च उठाने का फैसला लिया था।