अब 10 मिनट के अंतर में चलेंगी बसें, महिलाओं के लिए इन शहरों में खोले जाएंगे ड्राइविंग सेंटर, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दी जानकारी

अब 10 मिनट के अंतर में चलेंगी बसें, महिलाओं के लिए इन शहरों में खोले जाएंगे ड्राइविंग सेंटर, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि एक बस से दूसरे बस की टाइमिंग में 10 मिनट का अंतर होगा।

Read More: कोरोना संक्रमण के बीच मोदी कैबिनेट की अहम बैठक, लिया जा सकता है बड़ा फैसला

बैठक में कोरोना को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि बिना मास्क के बस में सफर नहीं कर सकेंगे, गाइडलाइन पालन नहीं करने पर यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। महाराष्ट्र से प्रदेश में आने वाली बसों की पूरी जांच होगी। वहीं, बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि भोपाल, उज्जैन, सागर, जबलपुर में महिला ड्राइविंग सेंटर खोले जाएंगे।

Read More: गुढ़ियारी इलाके में चाकूबाजी, बदमाश ने नाबालिग के हाथ, पैर, पीठ और जांघ पर किया हमला, उपचार के दौरान मौत