भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सदन में 7 दिन के सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी।
इससे पहले निर्देश जारी करते हुए सरकार ने कहा था कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के किसी भी एक दिन सभी विधायक एक जैसा कुर्ता-पजामा व जैकेट में पहनेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनकी याद में यह प्रयोग किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों के लिए ड्रेस कोड का प्रयोग हो चुका है। मध्य प्रदेश संभवत: पहली बार हाे रहा है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में गांधी जी की 150वीं जयंती पर 2 व 3 अक्टूबर को दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। इसमें सभी पुरुष विधायक कोसे का कुर्ता-पजामा व जैकेट और महिला विधायक कोसे की साड़ी में सदन में पहुंची थीं।
Read More: IAS दिलीप वासनीकर को रायपुर संभाग आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार