रायपुर: टूलकिट मामले को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। मामले को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह, संबित पात्रा सहित कई भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मामले को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह को नोटिस जारी किया गया है।
पूर्व सीएम रमन सिंह को जारी नोटिस में कहा गया है कि आप 24 मई दोपहर साढ़े 12 बजे अपने घर पर उपस्थित रहें। इस दौरान पुलिस आपके घर पर आकर पूछताछ करेगी। बता दें कि टूलकिट मामले को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह, संबित पात्रा पर सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज किया गया है, जिसमें गैर जमानती और जमानती धारा लगाए गए हैं।
वहीं, दूसरी ओ विरोध में बीजेपी शनिवार को प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि टूल किट देश को बदनाम करने की साजिश है। कांग्रेस के खिलाफ बोलते हुए कहा कि ये लोग देश को बदनाम करने की साजिश की है।
पूर्व CM रमन सिंह ने कहा कि यह उजागर हो चुका है। कि FIR दर्ज ना करके गिरफ्तार कीजिए इसके लिए हम तैयार है। रमन सिंह ने ऐलान किया है कि कल प्रदेश स्तरीय जेल भरो का आंदोलन किया जाएगा। कार्यकर्ता थाने के सामने जाकर गिरफ्तारी देंगे। मैं भी सिविल लाइन थाने में जाकर गिरफ्तारी दूंगा।
Read More: प्रदेश में आज फिर घटी कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत के आंकड़ों में नहीं आ रही कमी