सिंगरौली। जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए संभाग के कमिश्नर ने सिंगरौली के जिला शिक्षा अधिकारी और एक प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आदेश की अवहेलना करने पर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी और एक प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें- जेल ब्रेक मामले में फरार कैदियों की मिली लोकेशन, राजस्थान रवाना हुई…
किस आदेश का पालन नहीं रने पर ये कार्रवाई की गई है, इसके बारे में अभी बहुत जानकारी नहीं लग पाई है। हालांकि शिक्षा विभाग में पदस्थ दो वरिष्ठ अधिकारियों पर हुई इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें- जिले को मिली करोड़ों की सौगात, झाबुआ में मुख्यमंत्री का संबोधन, कहा…
आरएमएसए कर्मचारियों ने किया ट्रेनिंग प्रोग्राम का बहिष्कार, 5 सालों से कर रहे हैं वेतन वृद्धि की मांग
रायपुर। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत प्रदेश के 1341 स्कूलों में 4500 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। उनकी सैलरी आरएमएसए के माध्यम से ही की जाती है। लेकिन इन कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 5 सालों से इनकी वेतनवृध्दि नहीं हुई है। इन कर्मचारियों ने अब विरोध का स्वर मुखर करते हुए व्हीआईपी रोड में चल रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम का बहिष्कार किया है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर ट्रेनिंग स्थल पर ही धरने पर बैठ गए हैं।
ये भी पढ़ें- राइट टू वॉटर के लिए सरकार ने बनाया ‘वॉटर सेल’, सचिव स्तर के अधिकारि…
इसके पहले भी कई मर्तबा केन्द्र से पैसा नहीं आने के कारण
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के कर्मचारियों की पेमेंट लेट होती रही है। तय समय पर पैसा नहीं मिल पाने की वजह से कर्मचारियों ने पहले भी आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया था। हालांकि इस बार कर्मचारी वेतन वृध्दि की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर शिवराज सिंह की दिल्ली में बैठक, तय…
बता दें कि आरएमएसए के स्टॉफ की हर महीने तकरीबन 15 करोड़ रुपए के लगभग भुगतान किया जाता है। बजट आवंटन में कभी-कभी देरी हो जाती है जिसके कारण वेतन का भुगतान लेट भी हो जाता है। लेकिन इस बार कर्मचारियों ने वेतनवृध्दि की मांग है,ऐसे में बिना बजट बढ़ाए ये संभव नहीं हो पाएगा।