छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- लगता है अब काबू में आ रहा है कोरोना

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- लगता है अब काबू में आ रहा है कोरोना

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 06:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर हो रहा है। जहां एक ओर रोजाना नए मरीजों के आंकड़ों में तेजी से कमी आ रही है तो वहीं दूसरी ओर आज एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। आज सामने आए आंकड़ों के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि लगता है कि अब कोरोना काबू में आ रहा है।

Read More: रसोई तक पहुंची महंगाई, कल से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में होगी 50 रुपए की बढ़ोतरी

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि लगता है कि अब कोरोना काबू में आ रहा है। आज शुभ समाचार मिला कि कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। कोरोना से लगातार लड़‌ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और लगन को सलाम। पर याद रहे, हमें सावधानी लगातार रखना है।

Read More: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तबीयत बिगड़ी, मंच पर गिरे बेहोश होकर, सीएम शिवराज ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

बता दें कि आज 229 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 9 हजार 99 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 2 हजार 69 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3258 हो गई है।

Read More: IBC24 GUEST EDITOR: जब नेता से न्यूज एंकर बने ‘खाद्य मंत्री अमरजीत भगत’, देखिए एक जनप्रतिनिधि का पत्रकार वाला तेवर