एनएमडीसी में कोक ओवन फिटिंग पर सियासत,कांग्रेस ने प्रबंधन पर लगाया पक्षपात का आरोप | Nomad, Coke Oven Fitting on Politics, Congress charged with bias

एनएमडीसी में कोक ओवन फिटिंग पर सियासत,कांग्रेस ने प्रबंधन पर लगाया पक्षपात का आरोप

एनएमडीसी में कोक ओवन फिटिंग पर सियासत,कांग्रेस ने प्रबंधन पर लगाया पक्षपात का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: February 13, 2019 6:55 am IST

जगदलपुर : केंद्र में अभी एनडीए की सरकार है और राज्य में कांग्रेस की,इसका अंतर कई सारी जगहों पर देखने को मिल रहा है,केंद्रीय संस्थानों में जहां कांग्रेस के प्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं दी जा रही है वहीं राज्य सरकार के कार्यक्रमों में बीजेपी सांसदों की पूछपरख नहीं है। हाल में एनएमडीसी नगरनार में कोक ओवन फिटिंग की गई, जिसमें किसी भी कांग्रेस के जनप्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया,इस बात को लेकर कांग्रेस नाराज है और एनएमडीसी पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप कांग्रेसी नेताओं ने लगाया है। वहीं खबर है कि आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में स्टील प्लांट की ईकाई शुरू करने की तैयारी एनएमडीसी करने जा रहा है।

ये भी पढ़ें- सरहद की दीवार लांघकर सोशल मीडिया से बनें दोस्तों ने की शादी, पिता भी भारतीय संस्कृति के हुए

बस्तर में संचालित नवरत्न उपक्रम एनएमडीसी में कांग्रेस के विधायकों को बुलाए नहीं जाने पर कांग्रेस पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है हाल में एनएमडीसी स्टील प्लांट में कोक ओवन बैटरी हीटिंग की ओपनिंग का कार्यक्रम आयोजित था, लेकिन इसमें कांग्रेस के नेताओं को नहीं बुलाया गया। यह बात कांग्रेस के नेताओं को नागवार गुजरी, कांग्रेस को आशंका है कि जानबूझकर एनएमडीसी प्रबंधन स्थानीय नेताओं की उपेक्षा कर रहा है । हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को या किसी भी जनप्रतिनिधि को इस कार्यक्रम में बुलाया नहीं गया था ।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ी में चहकेंगे नंदनवन के विदेशी पक्षी,जय जोहार से करेंगे पर्यटकों का स्वागत,

दूसरी तरफ इस मामले में एनएमडीसी के पीआरओ ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया और इस बात से इंकार किया कि संस्थान का उद्देश्य किसी की उपेक्षा करना है असल में लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार नगरनार स्टील प्लांट के उद्घाटन करने की कोशिश में है। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता चुनाव में इसका फायदा लेने के लिए केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को आचार संहिता लगने से पहले एनएमडीसी लाना चाहते हैं जिससे लोकसभा में इसका फायदा भाजपा को मिले। वहीं कांग्रेस ने एनएमडीसी स्टील के प्रबंधन को भविष्य में इस तरह की गलती के लिए सचेत भी किया है वरना कर्नाटक की तर्ज पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी दी है ।