कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हाईकोर्ट के एडीशनल रजिस्ट्रार नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी, ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाएं करेंगे सुनिश्चित

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हाईकोर्ट के एडीशनल रजिस्ट्रार नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी, ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाएं करेंगे सुनिश्चित

  •  
  • Publish Date - April 29, 2021 / 05:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रामचन्द्र मेनन ने बड़ा फैसला लिया है। चीफ जस्टिस रामचन्द्र मेनन ने एडीशनल रजिस्ट्रार को बतौर नोडल अधिकारी किया है। साथ ही प्रदेश के सभी जिला अदालतों को भी नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल दीपक तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से नहीं होगा 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन, सामने आई ये बड़ी वजह

बताया जा रहा है कि यह फैसला तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जारी किया गया है। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि नो​डल अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि न्यायिक अधिकारियों को ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारियों को भी सुविधा देने का आदेश दिया है।

Read More: कोविड अस्पतालों में लगाई गई कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं के 36 चिकित्सकों की ड्यूटी, अगले दो माह तक देंगे अपनी सेवाएं

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में आज 15804 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 15003 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं दूसरी ओर 251 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 8312 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: ऑनलाइन के दौरान पत्नी से रोमांस करने लगे थे टीचर, छात्रों ने वो देख लिया वो सब कुछ जो नहीं देखना चाहिए था

आज 15804 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 13 हजार 706 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 5 लाख 87 हजार 484 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 117910 हो गई है।

Read More: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से बालोद जिले को एक करोड़ रुपए आवंटित