रायपुर: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। पांचवे दिन गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने समर्ग शिक्षा योजनांतर्गत संचालित शालाओं में स्वीकृत रिक्त पदों के मुद्दे को उठाया।
Read More: बच्चों से भरी स्कूल बस और बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत, मची चीख-पुकार
विधायक निषाद के प्रश्न के जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि समर्ग शिक्षा योजनांतर्गत प्रदेश के हाई स्कूलों और हायर सेकेंडरी स्कूलों में एक भी पद स्वीकृत नहीं है। इस योजना के तहत स्वीकृत सभी पदों को दिल्ली में हुई बैठक के दौरान निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद से इस योजना का संचालन अब मिडिल स्कूल के चपरासी और लिपिकों के द्वारा किया जा रहा है।