नई दिल्ली: भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला बस्तर में युवा वॉलिन्टियर के द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। युवा वॉलिन्टियरों के द्वारा अपनों का ध्यान कार्यक्रम के तहत् बुजुर्ग नागरिकों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक करने और सोषल तथा फिजिकल दूरी का पालन करते हुए सेनेटाईजर का प्रयोग व समय-समय पर हाथ धुलाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
युवाओं द्वारा बस्तर के गांवों में कोविड-19 से सुरक्षा के लिए घर-घर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर रजत बंसल ने भी युवा वॉलिन्टियरों को जागरूकता कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।
तू जिस दिशा भी जा, प्यार ही लुटा ;
तू दीप ही जला, सुन ले #ApnaSaathiAs part of @surakshitddnn, young volunteers in #AspirationalDistrict Bastar, #Chhattisgarh are reaching out to senior citizens & sharing best practices on how to stay safe from #COVID19. #ApnoKaDhyaan pic.twitter.com/W5teIxvdz4
— NITI Aayog (@NITIAayog) August 26, 2020