नाइट कर्फ्यू का आदेश हुआ स्थगित, जबलपुर कलेक्टर ने आज ही जारी किया था निर्देश

नाइट कर्फ्यू का आदेश हुआ स्थगित, जबलपुर कलेक्टर ने आज ही जारी किया था निर्देश

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

भोपाल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश के बालाघाट में नाइट कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया गया था। यह आदेश बालाघाट कलेक्टर ने क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक के बाद लिया ​था। लेकिन देर होते-होते जिला कलेक्टर ने नाइट कर्फ्यू का आदेश स्थगित कर दिया गया है।

Read More: तीन बजे, तीन महिलाएं पहुंची ज्वेलरी शॉप, 5 लाख के कंगन पार कर दुकानदार से कहा- पसंद नहीं आए गहने

दरसअल राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है कि किसी भी जिले में नाईट कर्फ्यू लगाने से पहले शासन से अनुमति लेनी होगी। अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि कोविड महामारी की रोकथाम के क्रम में कलेक्टरों द्वारा जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकेगा।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 3 कोरोना मरीजों की मौत, 274 नए संक्रमितों की पुष्टि

उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसी भी जिले द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाने के पूर्व उसे मध्यप्रदेश शासन से अनिवार्य रूप से अनुमति लेना होगी। डॉ. राजौरा ने बताया कि मध्यप्रदेश के सीमावर्ती प्रदेश महाराष्ट्र में कोरोना के प्रकरणों अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये विभिन्न स्तरों पर विभिन्न स्तरों पर मॉनीटरिंग की जा रही है साथ ही आवश्कतानुसार निर्णय भी लिये जा रहे हैं।

Read More: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने रामदेव पर ‘कोरोनिल’ की मान्यता को लेकर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप, बोले धोखाधड़ी पर क्यों नहीं की गई कार्रवाई

बालाघाट कलेक्टर द्वारा जारी नाइट कर्फ्यू आदेश को स्थगित कर दिया गया है। बालाघाट में नाइट कर्फ्यू के संबंध में शासन स्तर पर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा।

Read More: ‘प्रधानमंत्री न केवल अहंकारी हैं बल्कि कायर भी हैं’, जनसभा में प्रियंका गांधी ने बोला पीएम मोदी पर बड़ा हमला