भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर बताया है कि इंदौर में 6 कोरोना रोगियों में यूके स्टेन का पता चला है। कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी रहने पर सरकार 2 दिन बाद इंदौर और भोपाल में कर्फ्यू लगाने पर शिवराज सरकार विचार कर सकती है।
पढ़ें- सीएम बघेल ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ, इंडिया लीजेंड्स और बांग्…
#UK strain detected in 6 #Corona patients in Indore.
The @ChouhanShivraj government may consider night curfew in Indore and Bhopal after 2 days if Corona cases continue to rise: @VishvasSarang .@News18India @CNNnews18 pic.twitter.com/K7687vTa2o— Manoj Sharma (@ManojSharmaBpl) March 5, 2021
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन नए मामले 400 के पार आए है। वहीं भोपाल में भी संक्रमितों की संख्या पांच दिन बाद 100 पार पहुंच गई है। बैतूल में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।
पढ़ें- अपनी मौत मर जाएगा ‘हलाला’, तीन तलाक से हुई शुरुआत, जरूरत नहीं नए कानून की: आरिफ मोहम्मद खान
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 440 नए मामले सामने आए। 228 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के नए मामले में इंदौर अभी टॉप पर चल रहा है। इंदौर में 162 और भोपाल में 111 नए संक्रमित मिले हैं। बता दें बुधवार को 50 दिनों के बाद कोरोना के 417 नए मामले सामने आए थे।