जीरम मामले में NIA ने प्रत्यक्षदर्शियों समेत कई लोगों को भेजा नोटिस, शनिवार को दर्ज किया जा सकता है बयान

जीरम मामले में NIA ने प्रत्यक्षदर्शियों समेत कई लोगों को भेजा नोटिस, शनिवार को दर्ज किया जा सकता है बयान

  •  
  • Publish Date - June 26, 2020 / 06:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर: जीरम घाटी मामले में कांग्रेस के आरोपों के बाद एक बार फिर एनआईए सक्रीय हो गया है। इसके बाद हमले के प्रत्यक्षदर्शियों समेत कई लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए कई लोगों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी किए जाने के बाद उम्मीद किया जा रहा है कि शनिवार को बयान दर्ज किया जा सकता है।

Read More: भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का बड़ा बयान, कहा- …भारतीय खिलाड़ियों से न करें पदक की उम्मीद

बता दें कि बीते दिनों कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि जीरम मामले में केंद्र सरकार, राज्य की SIT से जांच नहीं कराना चाहती है। मरकाम ने जीरम हमला को एक राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया था। जीरम हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं के परिजनों ने एनआईए जांच को खानापूर्ति बताया था।

Read More: VHP नेता रवि विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने कार रोककर की ताबड़तोड़ फायरिंग

गौरतलब है कि साल 2013 में 25 मई के दिन ही जीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इस नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। झीरम घाटी नक्सली हमले में 32 लोगों की जान गई थी। दिग्गज कांग्रेसी नेता महेन्द्र कर्मा और तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल और उदय मुदलियार सहित कई कांग्रेस नेताओं को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

Read More: शासकीय भूमि आवंटन मामले में हाईकोर्ट ने राज्य शासन को जारी किया नोटिस, दो हफ्ते के भीतर मांगा जवाब