खबर ज़रा हटके : जब बैलगाड़ी में ही नाचने लगी दुल्हन

खबर ज़रा हटके : जब बैलगाड़ी में ही नाचने लगी दुल्हन

  •  
  • Publish Date - February 10, 2020 / 03:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

धार । जिले के धामनोद नगर में एक अनोखी शादी देखने को मिली। शादी समारोह में बाना निकालना परंपरा का हिस्सा है। पुराने समय में लोग बाना बैलगाड़ी पर निकालते थे। अब तो लक्झरी गाड़ियों से बाना निकाला जाने लगा है।

ये भी पढ़ें- कलेक्टर अब नहीं रहेगा कलेक्टर, सत्ता में आते ही सीएम ने जताई थी मंशा

वर्तमान दौर की चकाचौंध में धामनोद नगर के अग्रवाल परिवार ने अपनी बेटी की शादी में अनोखी पहल की। शादी में परंपरागत रस्म से ब्राह्मण बन्दोरी व बाना निकाला गया, जिसमें दुल्हन मोनिका अग्रवाल को बैलगाड़ी से नगर भ्रमण कराया गया। दुल्हन मोनिका भी बैलगाड़ी में नाचते हुए नज़र आई।

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स का ब्यौरा न देने वाले प्रोफेसर्स का वेतन रोका गया, 30 प्…

वहीं इस तरह अग्रवाल परिवार ने ग्रामीण परंपरा को बढ़ावा देने का प्रयास किया.. दुल्हन के भाई अमित अग्रवाल ने बताया कि धीरे धीरे हम पुरानी परम्पराओ को भूलते जा रहे है , इसीलिए रीतिरिवाज के साथ शादी की रस्मों को निभाने का प्रयास किया ।