खबर ज़रा हटके : जब CRPF जवानों ने पूरी की स्कूली छात्रों की ख्वाहिश

खबर ज़रा हटके : जब CRPF जवानों ने पूरी की स्कूली छात्रों की ख्वाहिश

  •  
  • Publish Date - February 29, 2020 / 02:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

कोंडागांव। कठोर अनुशासन में सुरक्षा के लिए तत्पर जवानों को नजदीक से जानने, उनके हथियारों को देखने और उनकी जीवन को महसूस करने की ख्वाहिश लगभग हर किसी के मन में होती है, ऐसे ही ख्वाहिश के बारे में जब कोण्डागांव के CRPF 188वीं बटालियन को पता चला तो, उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियागांव के बच्चों को बकायदा 28 फरवरी को अपने बटालियन में बुलाकर हथियारों, दैनिक जीवन और काम करने के तरीके से रूबरू करवाया।

ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले के आतंकियों को पनाह देने वाला मास्टर माइंड चढ़ा NIA के हत्थे, जैश ए मोहम्मद से

बच्चों को CRPF 188वीं बटालियन के साथ रूबरू कराते बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार खुद यहां नजर आए, उन्होंने बच्चों को सीआरपीएफ के शौर्य के बारे में भी बताया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने दी हरी झंडी, अब कन्हैया कुमार उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के खिलाफ

सुनील कुमार के निर्देशन में स्कूली बच्चों के लिए हथियार प्रदर्शनी, विशेष उपकरण के बारे मे जानकारी, सीआरपीएफ के सौर्यगाथा, डॉग स्क्वॉर्ड का कला-कौशल प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। बच्चे CRPF के शौर्य को देखकर प्रभावित नजर आए।