घटिया निर्माण की भेंट चढ़ा नवनिर्मित पुल, ग्रामीणों की मांग पर 2 साल पहले किया गया था कंस्ट्रक्शन

घटिया निर्माण की भेंट चढ़ा नवनिर्मित पुल, ग्रामीणों की मांग पर 2 साल पहले किया गया था कंस्ट्रक्शन

  •  
  • Publish Date - September 1, 2019 / 06:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

सिंगरौली । जिले के मझौली गांव में बना एक पुल तेज बारिश में बह गया, गनीमत रही कि जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त पुल के ऊपर कोई मौजूद नहीं था, वरना बडी घटना हो सकती थी।

ये भी पढ़ें- तीजा-पोला पर्व में जमक​र थिरके विधायक कुंवर सिंह निषाद, डांस देखकर …

जय प्रकाश पावर वेंचर्स द्वारा सीएसआर मद से पुल का निर्माण कराया गया था। पुल को बने अभी 2 वर्ष भी नहीं हुए हैं। पुल बनाने में बेहद ही घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था। पत्थर और राखड़ से बनाया गया पुल दूसरे सीजन की बारिश नहीं झेल पाया और नेस्तनाबूत हो गया ।

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों को भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, जारी किया संविलियन का …

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस का निर्माण लोकल पत्थर और राखड़ मिला कर किया गया था, जिसका परिणाम सबके सामने है, अब ग्रामीणों के पास समस्या यह है कि उनका मुख्यालय संपर्क टूट गया है। ऐसे में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/j9FCTc0e2ec” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>