नवनियुक्त चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक पहुंचे राजभवन, शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भी रहेंगे मौजूद

नवनियुक्त चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक पहुंचे राजभवन, शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भी रहेंगे मौजूद

  •  
  • Publish Date - January 3, 2021 / 06:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

 

भोपाल। नवनियुक्त चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक शपथग्रहण के लिए राजभवन पहुंच गए हैं। प्रदेश के आला अधिकारी राजभवन  पहुंचे हैं। राजभवन में अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। थोड़ी देर में मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी विमान से राजधानी स्थित राजधानी पहुंचेंगी। आज दिन के 2 बजे आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे।  

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली मंजूरी, DGCI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की

 मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक आज शपथ ग्रहण करेंगे। इसके बाद  4 जनवरी को जबलपुर आकर विधिवत रुप से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पदभार संभालेंगे। बता दें की आज पूर्व साउथ ब्लॉक सभागार में उनके सम्मान में परपंरागत रूप से पदभार ग्रहण गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया है। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का अनिवार्यत: पालन सुनिश्चित कराया गया है।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने किसान आत्‍महत्‍या, कोरोना वायरस के टीके को लेकर भाजपा

 बता दें कि ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस मोहम्मद रफीक को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित करने की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी। जिसके बाद राष्ट्रपति व प्रधान न्यायाधीश की मुहर लगने के साथ ही भारत शासन के विधि व न्याय मंत्रालय ने नवीन पदस्थापना के संबंध में विधिवत अधिसूचना जारी कर दी।