छत्तीसगढ़ के प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों का बनाया जाएगा नया राशन कार्ड, निर्देश जारी

छत्तीसगढ़ के प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों का बनाया जाएगा नया राशन कार्ड, निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - August 14, 2020 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर: राज्य के प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों के नवीन राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन शहरों में 17 से 23 अगस्त तक रहेगा टोटल लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 की संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से वापस आए छत्तीसगढ़ के प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों जिनके पास केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए केन्द्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना लागू की गई थी। यह योजना केवल दो माह के लिए लागू की गई थी। राशन कार्ड विहीन ऐसे प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों को निरंतर खाद्यान्न वितरण एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिनके परिवार में पूर्व से राशन कार्ड जारी है, तो सदस्य के रूप में इनका नाम जोड़ा जाएगा। यदि इन प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों के परिवार में राशन कार्ड जारी नहीं है, तो छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार नवीन राशन कार्ड जारी किया जाए।

Read More: छत्तीसगढ़ में इस माह 63 हजार हो सकती है कोरोना मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी केंद्र के अनुमान की जानकारी