भोपाल: मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया। शिवराज कैबिनेट का गुरुवार को विस्तार किया जाएगा और सभी मंत्री 11 बजे पद और गोपनियता की शपथ लेंगे। सांसद ज्योतरादित्य सिंधिया 10 बजे शपथ ग्रहण में शामिल होने कल सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के दावेदारों को फोन भी आना शुरु हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम हाउस से मंत्रिमंडल के दावेदारों को शपथ ग्रहण के लिए फोन करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले सिंधिया समर्थकों को किया गया है। वहीं बीजेपी कोटे से मंत्री बनने वाले विधायकों को अभी तक फोन नहीं किया गया है। अब तक इमरती देवी,प्रद्युम्न सिंह तोमर,महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रभुराम चौधरी चौधरी को मुख्यमंत्री निवास से फोन किया गया है। फोन पर सीएम शिवराज ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए दिशा निर्देश की जानकारी दे रहे हैं।