Home » City » New guidelines issued in this district regarding shops, only onion will be sold in the market Today and tomorrow there will be complete lockdown, only milk and essential services will be exempted mad
दुकानों को लेकर इस जिले में नई गाइडलाइन जारी, मंडी में केवल प्याज की होगी बिक्री
दुकानों को लेकर इस जिले में नई गाइडलाइन जारी, मंडी में केवल प्याज की होगी बिक्री
Publish Date - June 7, 2021 / 02:47 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST
इंदौर। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन ने अनलॉक की गाइडलाइन जारी किया है। वहीं कुछ ऐसे भी जिले हैं जहां रोजाना 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, उन जिलों में प्रशासन ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। ऐसे जिलों में अब अनलॉक में सख्ती बरती जा रही है।
इसी क्रम में इंदौर जिला प्रशासन ने दुकानों को लेकर नई गाइडलाइन जारी किया है। नए आदेश के अनुसार अब किराना दुकान 6 दिन शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी। होटल, रेस्टोरेंट से रात 10:30 बजे तक होम डिलीवरी होगी। बाजार में भीड़ कम करने के लिए चोइथराम मंडी में केवल प्याज की ब्रिकी का आदेश दिया है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में रविवार को 735 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 42 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 1 हजार 934 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में कुल मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 8 हजार 337 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 85 हजार 196 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 7 लाख 66 हजार 756 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 103 हो गई है।