छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में नई गाइडलाइन जारी, एक में दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी दुकानें, दूसरे में शाम 6 बजे तक अनुमति

छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में नई गाइडलाइन जारी, एक में दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी दुकानें, दूसरे में शाम 6 बजे तक अनुमति

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

महासमुंद/ पेंड्रा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर महासमुंद जिले में भी नगरीय क्षेत्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है, कोरोना के बढ़ते केस ये फिर प्रशासन हरकत में आया है, कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक यहां अब सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही दुकानें खोली जाएंगी। पेट्रोल पम्प एवं मेडिकल स्टोर्स प्रतिबंध से बाहर रहेंगे।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन 10 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, 6 जिलों में 19 अप्रैल तो 4 जिलों में 22 तक होगा टोटल लॉकडाउन, CM की बैठक में फैसला

इसके साथ ही पेंड्रा जिले में भी शहरी क्षेत्रों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है, यहां सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी, शाम 6 बजे तक ही होटल और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे, वहीं शराब दुकान सुबह 9 से शाम 6 बजे खुलेंगी, कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: फल, सब्जी सहित सभी दुकानें रहेंगी बंद, स…

प्रशासन ने सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया है, कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।