भोपाल । राजधानी भोपाल के कोरोना हॉट स्पॉट बने जहांगीराबाद में संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन अब नया फॉर्मूला लेकर आया है। यहां पॉजिटिव मरीजों के आसपास रहने वाले करीब दो हजार लोगों को क्षेत्र से दूर शिफ्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा, लॉकडाउन स्थिति की कर सकते हैं समीक्षा
ऐसा पहला मौका है जब कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने वाले लोगों को भी शिफ्ट किया जाएगा। प्रशासन के अनुसार इस क्षेत्र से पुलिस और कर्मचारियों के परिवारों के साथ ऐसे लोगों को भी हटाया जाएगा जिनके घर छोटे हैं और परिवार बड़े हैं।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में लोगों ने की दिल खोलकर मदद, मुख्यमंत्री सहायता कोष में आप भी दे सकते हैं अपना
दो हजार लोगों में से कुछ को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा तो जिनके दूसरे इलाकों में आवास हैं,उन्हें वहां शिफ्ट कराया जाएगा।