प्रदेश में नहीं हो पाएगी नए डीजीपी की नियुक्ति ,यूपीएससी ने नए नाम का पैनल भेजने से किया इंकार

प्रदेश में नहीं हो पाएगी नए डीजीपी की नियुक्ति ,यूपीएससी ने नए नाम का पैनल भेजने से किया इंकार

  •  
  • Publish Date - February 19, 2020 / 03:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

भोपाल । संघ लोक सेवा आयोग ने मध्यप्रदेश के डीजीपी के लिए नए नाम का पैनल भेजने से इनकार कर दिया है। यूपीएससी के इस कदम से मध्यप्रदेश सरकार की मौजूदा डीजीपी वीके सिंह को हटाने की कोशिशों को झटका लगा है। इस बात की प्रबल संभावना बन गई है कि सिंह डीजीपी के पद पर बने रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें- NCP-शिवसेना में फिर मतभेद की स्थिति, सीएम ठाकरे के बयान पर पवार ने …

यूपीएससी ने करीब चार महीने पहले मेरिट के आधार पर प्रदेश में डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए तीन नामों का पैनल भेजा था। इसमें मौजूदा डीजीपी सिंह समेत डीजी मैथीलीशरण गुप्त और केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात विवेक जौहरी का नाम शामिल था।

ये भी पढ़ें- भूकंप से हिला शिमला, रिक्टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता, जानमाल के न…

इस पैनल को कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि जौहरी की प्रदेश वापसी की सहमति लिए बिना ही यह पैनल तैयार कर दिया गया था। इस वजह से नए नाम का पैनल राज्य सरकार को दिया जाए, ताकि सरकार प्रदेश में डीजीपी नियुक्त कर सके।