करीब 10 हजार हेल्थ वर्कर्स ने नहीं लगवाया कोरोना का टीका, CMHO बोले- कई बार कोशिश की गई लेकिन नहीं आए

करीब 10 हजार हेल्थ वर्कर्स ने नहीं लगवाया कोरोना का टीका, CMHO बोले- कई बार कोशिश की गई लेकिन नहीं आए

  •  
  • Publish Date - February 6, 2021 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

भोपाल। 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन के पहले डोज दिये जा रहे है।  जिसका राजधानी भोपाल में आज आखिरी दिन है। राजधानी भोपाल में करीब 36 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था पर आखिरी दिन तक भी लोगों के आगे न आने के कारण लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। 

Read More News: खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में मिली तीन लोगों की नार्को टेस्ट की सहमति, दुर्ग पुलिस ने तैयार की संदेहियों की सूची

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब भी 10 हजार के करीब ऐसे हेल्थ वर्कर्स को टीका नहीं लगा है। जिनका रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी का इस बारे में कहना है कि हमारी कई कोशिशों के बाद भी लोग टीका लगवाने के लिए आगे नहीं आये । हमने जितनी उम्मीद की थी भोपाल में उससे काफी कम प्रतिशत में वैक्सीनेशन हुआ है जबकि प्रदेश के कई छोटे जिलों में 90% तक भी वैक्सीनेशन हुआ है। 

Read More News: मिशन दिल्ली से क्या निकला? राहुल गांधी से करीब दो घंटे की चर्चा पर कयासों का बाजार गर्म

वहीं इस चरण में हेल्थ वर्कर्स के बाद 8 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाना है जिसके लिए आखिरी दौर की तैयारियां की जा रही है। इस फेज में करीब 2.81 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएंगी जिसमें पुलिस के जवान, राजस्व अमला,निगमकर्मी और पंचायतकर्मी शामिल है।

Read More News: राम के नाम पर तेरा चंदा…मेरा चंदा! कब तक इस मुद्दे के जरिए खुद की सियासी जमीन मजबूत करेंगे नेता?