नक्सलियों का सेक्शन डिप्टी कमांडर सोड़ी देवा चढ़ा पुलिस के हत्थे, मिनपा सहित इन 7 बड़ी घटनाओं में था शामिल

नक्सलियों का सेक्शन डिप्टी कमांडर सोड़ी देवा चढ़ा पुलिस के हत्थे, मिनपा सहित इन 7 बड़ी घटनाओं में था शामिल

  •  
  • Publish Date - April 24, 2021 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

सुकमाः तेलंगाना पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। कोत्तागुड़म पुलिस की टीम ने शनिवार को नक्सलियों के सेक्शन डिप्टी कमांडर सोड़ी देवा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली मिनपा सहित कई बड़े हमले में शामिल था। इस खबर की पुष्टि तेलंगाना भद्राद्री कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने की है।

Read More: लॉकडाउन का दिखने लगा असर, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में घटा संक्रमण दर- मंत्री रविंद्र चौबे

मिली जानकारी के अनुसार नक्सली सोड़ी देवा लंबे समय से एक्टिव है और वह कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है। बताया गया कि सोड़ी देवा सात बड़ी घटनाओं में शामिल था, जिनमें साल 2015 में हुए कोयलीबेड़ा, पखांजुर, साल 2016 में केसीकोड़ी, कोंडागांव, 2018 में केसीकोड़ी, 2020 में मिनपा, किस्टाराम (चिंतागुफा) और कोर्सेगुड़ा की घटना है।

Read More: कोलकाता के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी गांगुली का हार्ट अटैक से निधन, पिछले दिनों भी हुई थी सांस लेने में परेशानी