अगवा कोबरा कमांडो के स्थानीय स्तर पर रिहाई पर पूर्णविराम, नक्सलियों ने कहा- सरकार के मध्यस्थों के अलावा अन्य माध्यम से नहीं होगी रिहाई

अगवा कोबरा कमांडो के स्थानीय स्तर पर रिहाई पर पूर्णविराम, नक्सलियों ने कहा- सरकार के मध्यस्थों के अलावा अन्य माध्यम से नहीं होगी रिहाई

  •  
  • Publish Date - April 7, 2021 / 04:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

सुकमा। बीजापुर के तर्रेम में नक्सल मुठभेड़ के बाद 22 जवानों की शहादत हुई थी, वहीं एक जवान को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था, अगवा कोबरा कमांडो के स्थानीय स्तर पर रिहाई पर अब पूर्णविराम लग गया है। नक्सलियों ने कहा है कि जवान को सरकार के मध्यस्थों के हाथों सौंपेंगे। मध्यस्थों के अलावा किसी और माध्यम से रिहाई नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: पुलिस द्वारा ऑटोचालक की पिटाई का वीडियो वायरल, राहुल गांधी ने कहा- ‘कोरोना नियमों की आड़ में शर्म…

बता दें कि यह बातें नक्सलियों ने IBC24 संवाददाता राजा राठौर से कही है, बता दें कि नक्सलियों के प्रेस नोट के बाद अब तक मध्यस्थों की घोषणा नहीं हुई है। बीते दिनों नक्सलियों के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर जवान राकेश्वर नक्सलियों के कब्जे में होने की बात कही थी और कहा था कि जवान सुरक्षित है और सरकार मध्यस्थों की घोषणा कर दें तो उसे सौंप देंगे।

ये भी पढ़ें: धर्म छिपाकर बनाए अनैतिक संबंध, शादी के लिए बना रहा था धर्म परिवर्तन…

आज नक्सलियों ने अगवा किए गए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह की पहली तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर के साथ ही नक्सलियों ने ये संकेत दिए हैं कि अगवा जवान उनके कब्जे में सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें:  सीएम भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण को लेकर सभी संभागों के समाज प्रमुखों से करेंगे चर्चा, हो सकता है

बता दें कि बीजापुर के तर्रेम मुठभेड़ के दौरान ही नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह का अगवा कर लिया था। वहीं इसकी जानकारी नक्सलियों ने आईबीसी24 के संवाददाता राजा राठौर को फोन कर दी थी। बताया था कि जवान उनके कब्जे में सुरक्षित है।