नक्सलियों ने जारी किया ड्रोन का वीडियो, कहा- मध्यस्थों को भेजें, प्रमाण के साथ दिखाएंगे कहां हुआ हमला

नक्सलियों ने जारी किया ड्रोन का वीडियो, कहा- मध्यस्थों को भेजें, प्रमाण के साथ दिखाएंगे कहां हुआ हमला

  •  
  • Publish Date - April 22, 2021 / 04:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

सुकमा:नक्सलियों ने अपने ठिकानों पर ड्रोन से बम फेंकने का आरोप लगाया था। लेकिन बस्तर आईआजी पी सुंदरराज ने उनके आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि नक्सली बौखला गए हैं। वहीं, अब नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर मध्यस्थों को भेजने की मांग की है। उनका कहना है कि हम उनको सबूत के साथ दिखाएंगे कि कहां हमला हुआ है।

Read More: कोरोना से मौत के बाद अपनों की लाश छोड़कर भाग जाते हैं लोग, लावारिस लाशों का फ्री में अंतिम संस्कार कर रही ये बेटी

वहीं, नक्सलियों ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने दो ड्रोन दिखाए हैं। नक्सलियों ने प्रेस नोट और ऑडियो जारी कर कहा है कि  सरकार मध्यवर्तियों को भेजे हम प्रमाण के साथ दिखाएंगे कहां हुआ है ड्रोन हमला। इसके साथ ही उन्होंने मार गिराए ड्रोन का वीडियो भी जारी किया है।

Read More: कोरोनाकाल में जनता के लिए टोल फ्री न. 1075 जारी, प्रदेश के 9 जिलों में सीटी स्कैन शुरू, सहायता केंद्र में निशुल्क मिलेगा मेडिकल किट

बता दें कि नक्सलियों ने 19 अप्रैल की सुबह ड्रोन और हेलिकॉप्टर से बमबारी का आरोप लगाया है। वहीं, आईजी पी सुंदरराज ने नक्सलियों के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

Read More: कोरोना वैक्सीन की दर को लेकर CM भूपेश बघेल का ट्वीट, “देश में वन नेशन-वन टैक्स.. तो वन नेशन-वन रेट क्यों नहीं” ?